ICICI Bank का जीरो बैंक account open कैसे करे। How to open ICICI bank Zero balance account?
हेल्लो दोस्तो स्वागत है फिर से हमारे एक नए और हिंदी पोस्ट में। आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि आप कैसे icici का बैंक अकाउंट ऑनलाइन घर बैठे खोल सकते हैं। दोस्तों आपको बता दूं कि ICICI बैंक भारत का सबसे बड़ा निजी बैंक है| इस बैंक में आपको अन्य बैंक के मुकाबले बेहतर सुविधाएं मिलती हैं, इसलिए काफी लोग इस बैंक में अपना अकाउंट ओपन करते हैं| आपको ब्रांच जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी और ना ही किसी प्रकार की डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत होगी। इस बैंक में आपको bank account open करने के लिए किसी प्रकार की फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
आज की इस पोस्ट में ICICI Bank Zero
account open करने के लिए निम्नलिखित टॉपिक के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे।
1. Icici बैंक account open करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट।
2.online icici bank account open के लिए अप्लाई कैसे करें ?
3. ICICI Bank account में खाता खोलने से मिलने वाली लाभ और सुविधाएं।
> Icici बैंक account open करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट।
दोस्तों आपको ICICI Bank account open किसी भी प्रकार के फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है। और ना ही किसी कागजात की जरूरत पड़ती है। आपको सिर्फ अपने आधार नंबर (जो आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए), पैन कार्ड, मोबाइल नंबर होना चाहिए।
> online icici bank account open के लिए अप्लाई कैसे करें ?
दोस्तों बहुत खुशखबरी की बात है कि ICICI Bank मे Zero balance bank account open करने के लिए ऑनलाइन सुविधा चालू कर दी है| पहले ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए आपको ICICI Bank में न्यूनतम बैलेंस रखना अनिवार्य होता था और साथ में आपको खाता खुलवाने के लिए बैंक में जाना पड़ता था| लेकिन आईसीसी बैंक के इस बड़ी घोषणा के बाद आप जीरो बैलेंस खाता घर बैठे ही मोबाइल द्वारा खोलते हैं और इसमें आपको बैंक भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी|
#Step -00
ICICI Bank मे Zero balance bank account open करने के लिए दोस्तों सबसे पहले आपको इस Apply now साइट पर क्लिक करना है। या तो आप ICICI Bank के ऑफिसियल साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद दोस्तों आपको apply now वाले बटन पर क्लिक करना है। और अपनी मोबाइल के लोकेशन को चालू रखें। नहीं तो आप खाता खोलने के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते हैं|
#Step - 01
इसके बाद दोस्तों आपको एक नया पेज मिलेगा जिसमें आपको आपका मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और पैन कार्ड नंबर डालकर सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है| इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डाल कर आप सबमिट कर दें|
#Step _ 02
इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर डालना है। इसके बाद दोस्तों आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे डाल कर sumbit करना है ।
#Step _ 03
इसके बाद दोस्तो आपको अपना पर्सनल इंफॉर्मेशन डालना है। जैसे कि annual income, proffestioan,nomini name,material status,parment address ये सब जानकारी भर के sumbit कर देना है।
इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर पर फिर से एक ओटीपी आएगा उसे डालकर सबमिट कर देना है।
इसके बाद दोस्तों आपको आखरी में भरे हुए फॉर्म का पूरा डिटेल दिखेगा। अगर इसमें किसी भी प्रकार की गलती हो गई हो तो इसे आप एडिट वाले बटन में जाकर सुधार सकते हैं। अगर आप इस फॉर्म को सही प्रकार से भरे हैं, तो आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है| और आपका नेट बैंकिंग का यूजर आईडी और खाता नंबर मिल जाएगा।
जिसे आप मोबाइल पर सेव या तो प्रिंट करके रख सकते हैं।
#Step _ 04
इसके बाद दोस्तों आपको नेट बैंकिंग का पासवर्ड जनरेट करना पड़ेगा। उसके लिए आपको जनरेट टू पासवर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको net banking का पासवर्ड जनरेटर करने के लिए आपको अपना यूजरनेम और मोबाइल नंबर डाल देना है। इसके बाद दोस्तों आपको एक uniqe कोड आपके मोबाइल नंबर भेजा जाएगा। जिससे आपको डाल देना है। इसके बाद आपको new password create करना है।
#Step_ 05
इसके बाद दोस्तो आपको ICICI Net banking के वेबसाइट पर आ जाना हैं। और वह पर आपको अपना ICICI Bank का user id और password डालकर लॉगिन हो जाना है। और आप दोस्तों ICICI bank के सुविधा का लाभ ले सकते है। इसमें आप Icici debit card , atm card जैसी सुविधा इस बैंक account से ले सकते है। अगर आपको किसी प्रकार का प्रॉब्लम हो रहा है तो आप ICICI bank custamer care number पर कॉल कर सकते है।
यह भी आपके आपके लिए उपयोगी हो सकता है।
इसके बाद आपको एटीएम कार्ड, चेक बुक, पासबुक और क्रेेेडिट कार्ड आपको आपके एड्रेस पर पोस्ट द्वारा भेज दिया जाएगा। या तो आप ब्रांच में जाकर खुद भी इन सब डॉक्यूमेंट को प्राप्त कर सकते हैं।
> ICICI Bank account में खाता खोलने से मिलने वाली लाभ और सुविधाएं।
दोस्तों ICICI BANK भारत का सबसे बड़ा पहला निजी बैंक है। इसमें आपको अन्य सरकारी और प्राइवेट बैंक की तुलना आपको बेहतर सुविधा मिलेगी। इस बैंक में आपको खाता खोलने पर ये सारी सुविधा मिलेगी।
• आपको इस खाता खोलने पर नेट बैंकिंग सुविधा मिलेगी।
• Atm card
• icici credit card
• checqe book
•Mobile banking
• sms banking
• whatsapp banking
इसमें आपको सेविंग अकाउंट 3.3% का ब्याज और फिक्स डिपोजिट पर 7% का ब्याज मिलेगा। जो काफी अच्छा है। इसके टी एम कार्ड से आप महीने में 5 बार फ्री में withdrwal कर सकते हैं।
Net banking सुविधा से आप घर बैठे आपको बैंकिंग से जुड़ी सारी प्रकार के काम कर सकते है।
>मेरे विचार
दोस्तों अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खोलना चाह रहे हैं तो ICICI BANK का खाता के लिए सबसे अच्छा खाता रहेगा। इसमें आपको सारी सुविधाएं घर बैठे मिल जा रही है। तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिलेगा। आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!




1 टिप्पणियाँ
Nice bhai ji
जवाब देंहटाएं